Wednesday, July 8, 2020

"कल्पनाशक्ति" । ImaginationPower. A article written by Radhika Saxena

नमस्कार मित्रों। मेरे विचार!मेरी कलम से!" 

*कल्पनाशक्ति*


https://myshopprime.com/himanshu.saxena43/shop

     "कल्पना"  एक शक्ति है और इसका उपयोग करना आना चाहिए। कल्पना-शक्ति का उपयोग एक कला है। इस कला में पारंगत व्यक्ति ही कल्पना-शक्ति का अच्छे ढंग से प्रयोग कर सकते हैं। कल्पना निरभ्र गगन में उन्मुक्त होकर रोचक-रोमांचक उड़ान भरती है। मन और देह की सीमाओं में आबद्ध नहीं होती।यह मन के सरोवर में तरंगों के समान उठती है और इन तरंगों की लपटें अनंत अंतरिक्ष में व्याप्त हो जाती हैं। कल्पना जीवन को बहुविध रंगों से उकेरती है। कल्पना एक शक्ति है, क्षमता है। जब यह ठहरती है तो जीवन नीरस हो जाता है और यह बहती है तो जीवन में नई कोंपलें फूटती हैं। 

तो आज हम यहां पर एक लेख प्रस्तुत कर रहे है। जो आपको जरूर प्रोत्साहित और प्रेरित करेगा।

    यहां पर हम आप सभी के लिए स्वरचित कविताएं, समाज सुधारक लेख, मोटिवेशनल कोट्स आदि पोस्ट करते हैं। आप सभी से हमारा विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी पोस्ट्स को एक बार जरूर पढ़ें, और फिर इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर जरूर करें। सभी लोगो तक श्रेष्ठ कंटेंट जरूर शेयर करें।

  कृपया एक बार हमारी इस कविता को अवश्य पढ़े आपकी अति कृपा होगी।

We are Motivational speaker and educational trainer on YouTube. For watching Motivational videos Please subscribe our YouTube channel and press the bell icon & don't forget Like & share the videos.

"HIMANSHU SAXENA SUCCESS MASTER"
"SUCCESS MASTER"




     दोस्तों, कल्पनाशक्ति ये शब्द  बहुत बार सुना होगा, महत्मा गांधी जी ने भी कहा है , "मनुष्य अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वहीं बन जाता है।" इसी प्रकार हमारी कल्पनाशक्ति है, हम जो सोचते हैं, जिस प्रकार के विचार हमारे मस्तिष्क में आते हैं, वैसा ही हमारे साथ घटित होने लगता है, इसके साथ ही जो हमारे अवचेतन मन में होता है वैसा सब कुछ साक्षात हमारे साथ होने भी लगता है। अगर हमारे मस्तिष्क में नकारात्मकता के विचार आते हैं, तो सब कुछ उसी के अनुसार हमारे परिस्थितियों के विपरीत होने लगता है, परंतु जब हम अपनी सोच को अपने विचारों को सकारातमकता की ओर ले जाते हैं तो फिर सब कुछ अच्छा होने लगता है, परिस्थितियां भी हमारे अनुकूल हो जाती हैं। इसलिए अपनी सोच को, अपने विचारों को सकारात्मकता की ओर ले जाने पर हमें ध्यान देना चाहिए, अपने मन को स्थिर और विचारों को बड़ा केवल अपने लक्ष्य पर केन्द्रित करके रखना चाहिए और ऎसाब कुछ केवल योग से ही संभव है।योग से न सिर्फ हमारा शरीर स्वस्थ रहता है अपितु हमारा मन भी स्थिर रहता है योग का वर्णन तो हमारे शास्त्रों में भी किया गया है। इसलिए हमें अपने कल्पनाओं को, अपने विचारों को , अपने मन को इतना सकारात्मक और इतना विस्तृत रखना चाहिए , कि हममें सब कुछ करने की सामर्थ्य विकसित हो जाए, अपने विचारों को इतना सकारात्मक रखना चाहिए कि विपरीत परिस्थितियों में भी हम उन परिस्थितियों का डटकर सामना करते रहें। इसके अतिरिक्त कभी किसी के बारे में पूर्व गलत धारणाएं न बनाएं और अगर आप किसी का उत्साह वर्धन नहीं कर सकते तो किसी को हतोत्साहित करने का अधिकार भी नहीं है आपको क्योंकि जब आप उसको अति से ज्यादा हतोत्साहित कर देते हैं तो वो बातें उसके मन में स्थिर हो जाती हैं एक बार की बात है एक लड़का था थोड़ा मंदबुद्धि वाला किन्तु बहुत ही परिश्रमी था, सभी उसको बोलते थे, कि तू तो गधा है, तू तो कुछ कर ही नहीं सकता , ये बात उसके हृदय में इस प्रकार बैठ गई कि को सच में अपने आप को गधा मान कर बैठ गया, लेकिन हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि जिसे हम गधा बोलते हैं,वो ही वास्तव में सबसे अधिक मेहनती होता है। और इसके साथ साथ हमें अभिमान , अपने आप पर घमंड भी नहीं करना चाहिए कि ये काम तो बस मैं ही कर सकता हूं , मेरे अतिरिक्त तो कोई ये के ही नहीं सकता, तो दोस्तों जरा कल्पना करिए कि जब हम नहीं थे , तब भी सब कुछ अपने समय पर सही तरीके से हो जाता था, जब हम हैं , तब भी सब कुछ हो रहा है, और जब हम नहीं होंगे , तब भी सब कुछ होता रहेगा, क्योंकि दोस्तों दुनिया चलती रहेगी हमारे बिना भी क्योंकि एक सितारा टूट जाने से आसमान सूना नहीं होता । तो कल्पना करिए , अपनी कल्पनाशक्ति को विकसित कीजिए और उसे सकारात्मक बनाइए , जिससे आपका जीवन सकारात्मकता से भर जाए और सफलता आपकी हो , जीत आपकी हो।



* लेखक :- राधिका सक्सैना
* एडिटर :- हिमांशु सक्सैना

Till then stay bless stay inspired & love you all..
https://www.youtube.com/channel/UC4DJEtzPMvoa2WQKcgEhwpA/videos?disable_polymer=1

* Himanshu Saxena ( Motivational speaker , Poet, blog writer, Digital marketer)

* Radhika Saxena ( Motivational speaker, Educational trainer).


जय हिन्द जय भारत!!