Thursday, June 18, 2020

"Father's Day special" . Father's Day quotes. Father's Day Poems. Happy Father's Day 2020.

        नमस्कार मित्रों! "मेरे विचार ! मेरी कलम से !!"

                * FATHER'S DAY 2020 *




     *पिता* वो शब्द है जिसको सुनते ही सारी मुश्किलें आसान हो जाती हैं। पिता हमारे जीवन की शुरुआत होते है। जीवन में चाहे कितनी ही विपत्तियां क्यों न आए यदि पिता का साथ हो तो सारी मुश्किलें आसान हो जाती हैं और जीत तुम्हारी होती है सिर्फ तुम्हारी।

*जीवन में मां हमें सारे संकटों से बचाती हैं परन्तु जब कोई बड़ा संकट सामने हो तो मुख से " बाप रे " शब्द ही निकलता है।

*आज में आपके सामने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत कर रहा हूं और इस  कविता को में अपने पिताजी के चरणों में समर्पित कर रहा हूं।

    यहां पर हम आप सभी के लिए स्वरचित कविताएं, समाज सुधारक लेख, मोटिवेशनल कोट्स आदि पोस्ट करते हैं। आप सभी से हमारा विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी पोस्ट्स को एक बार जरूर पढ़ें, और फिर इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर जरूर करें। सभी लोगो तक श्रेष्ठ कंटेंट जरूर शेयर करें।

  कृपया एक बार हमारी इस कविता को अवश्य पढ़े आपकी अति कृपा होगी।

We are Motivational speaker and educational trainer on YouTube. For watching Motivational videos Please subscribe our YouTube channel and press the bell icon & don't forget Like & share the videos.

"HIMANSHU SAXENA SUCCESS MASTER"
"SUCCESS MASTER"



पिता वो वृक्ष हैं, जिसके हाथों पर हम सब पलते हैं।
पिता वो वृक्ष हैं, जिस पर हम सब खिलते हैं।।

संतानों की बुनियाद वह पिता रूपी वृक्ष ही होते हैं।
महफूज रहते हैं हम सब जब उनके समक्ष होते हैं।।

पिता की छाओ में हम सब का जीवन व्यतीत होता है।
जिसके पास पिता हैं, ये उसका सौभाग्य होता है।।

जिनके बहे पसीने से हमारा घर चलता है।
उन्ही के किए परिश्रम से हमारे जीवन में सूर्य चमकता है।।

मेरी ताकत, मेरा अभिमान, मेरे रक्षक हैं मेरे पिता,
मेरे आदर्श, मेरे गुरु, मेरे शिक्षक हैं मेरे पिता।
उन्ही से मिले ज्ञान से मैने अपना भाग्य लिखा।।

पिता वास्तव में भगवान होते हैं।
जो एक सभ्य इंसान का निर्माण करते हैं।।


लेखक :-   हिमांशु सक्सैना
एडिटर :- राधिका सक्सैना


* Himanshu Saxena ( Motivational speaker , Poet, blog writer, Digital marketer)

* Radhika Saxena ( Motivational speaker, Educational trainer).


जय हिन्द जय भारत!!

No comments: