Saturday, August 1, 2020

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !! 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर !! कविता By "Himanshu Saxena" SUCCESS MASTER.

*नमस्कार मित्रों! "मेरे विचार!मेरी कलम से!"*



 ** आप सभी को इस 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

   " 15  अगस्त " एक ऐसा दिन जिसका नाम सुनते ही शरीर में जोश आ जाता है। देश के लिए कुछ भी करने का जजबा होता है। पर जैसे ही कुछ दिन हुए नहीं ये जोश , ये जज्बा न जाने कहां चला जाता है। 75 साल पहले हमारे वीर सैनिक अंग्रेजो से लड़े थे। और आज हम कोरोना, भ्रष्टाचार, आपसी लड़ाई, बेरोजगारी से लड़ रहे है । हम अंग्रेजो से तो आजाद हो गए। पर अपने स्वार्थ और लालच में इतना खो गए कि आज हमारे सामने कोरोना जैसा दुश्मन है जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। अमीर लोग और अमीर होते जा रहे है । गरीब लोग और गरीब । जहां अमीरों को ये नहीं पता है कि उनके पास कितना पैसा है। वहा एक गरीब , एक मध्यम वर्गीय परिवार को हमेशा ये चिंता लगी रहती है कि उसका भविष्य कैसा होगा। देश के ऐसे अनगिनत युवा है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। पर फीस इतनी अधिक होने की वजह से वे नहीं पढ़ पाते। और जो कुछ करके पड़ भी ले तो केवल हाथ में डिग्री और बेरोजगार बनकर रह जाते हैं।

और ऐसे अनेक लोग आप देख सकते हैं जिनका शैक्षिक स्तर, मानसिक स्तर, तार्किक क्षमता न के बराबर है वो लोग ऐसे पदो पर बैठकर इतना अधिक पैसा कमा रहे हैं कि बात ही मत पूछिए। और जो दिन रात मेहनत करते हैं उन्हें इतना वेतन भी नहीं मिलता कि जिसमें वे अपने घर का खर्चा चला सके।

मै केवल यह कहना चाहता हूं कि भले ही हम अंग्रेजो से आजाद हो चुके हो पर जब तक हम इन सभी समस्याओं से छुटकारा नहीं पाएंगे तब तक हम स्वतंत्र नहीं कहलाएंगे।

मै केवल यह चाहता हूं कि इस देश में सभी लोग खुशी से, सुख से और चिंता मुक्त रहे। स्वस्थ रहे। अपराध ना हो। लड़ाई, झगडे, दंगे ना हो। भ्रष्टाचार का खत्म हो जाए । और हर जगह स्वछता हो। कोई भूखा ना रहे। और भोजन नालियों में न बहे। तभी हमारा देश स्वतंत्र , शक्तिशाली और विश्वगुरु कहलाएगा।

                 
तो आज हम यहां पर अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत कर रहे हैं। और आपसे आशा करते है कि ये कविता आपको जरूर पसंद आयेगी।



    यहां पर हम आप सभी के लिए स्वरचित कविताएं, समाज सुधारक लेख, मोटिवेशनल कोट्स आदि पोस्ट करते हैं। आप सभी से हमारा विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी पोस्ट्स को एक बार जरूर पढ़ें, और फिर इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर जरूर करें। सभी लोगो तक श्रेष्ठ कंटेंट जरूर शेयर करें।

  कृपया एक बार हमारी इस कविता को अवश्य पढ़े आपकी अति कृपा होगी।

We are Motivational speaker and educational trainer on YouTube. For watching Motivational videos Please subscribe our YouTube channel and press the bell icon & don't forget Like & share the videos.



"HIMANSHU SAXENA SUCCESS MASTER"
"SUCCESS MASTER"



सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!
सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!!

जहां की मिट्टी में प्यार है,
जहां मंदिरों की कतार है।
जहां हर दिन होता एक त्योहार है,
जहां का वीर एक सरदार है।।

सारे जहां में श्री राम जैसा कोई नरेश नहीं!
और मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!

सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!
सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!!

जहां होती पक्षियों की चहचहार है,
जहां बदलावों की बहार है।
जहां अतांक की होती हार है,
ऐसे देश से मुझको प्यार है।।


यहां के जैसा सारे जहां में कोई देश नहीं!
और मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!!

सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!
सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!!

हमारा तिरंगा हमारी शान है,
वो शहीद और सैनिक महान हैं।
जहां इसरो की सफलताएं भर रही उड़ान है,
ऐसे देश पर मेरे प्राण कुर्बान है।।

यहां के जैसा सारे जहां में देश के लिए जोश नहीं।
और मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं।।



सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!
सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!!

जहां गंगा यमुना बहती हैं,
जहां की हवा भी जय हिन्द कहती है।
जहां के बागों में हरियाली रहती है,
जहां की धरती सुगंधित होकर महकती है।।

भारतवर्ष के जैसा कोई स्वदेश नहीं।
और मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं।।

सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!
सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!!

जहां के हर घर में खुशियों के दीपक जलते हैं,
जहां सदा से पुष्प ही खिलते हैं।
जहां हिमालय, अरावली जैसे महान पर्वत मिलते हैं,
जिनकी गोद में हजारों नदियां पलती हैं।।

विकसित अर्थव्यवस्था होने मे अब दिन शेष नहीं!
और मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं।।

सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!
सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!!

इस देश को अभी और विकास करना है,
हमें अभी अन्नत ऊचाईयों को छूना है।
हमें इस देश को अपना प्यार देना है,
इस देश के लिए मुझे कुछ करना है।।

जहां लोगो के दिलो में कोई विष नहीं।
और मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं।।

सारे जहां में मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं!
मेरे भारत जैसा कोई देश!!

            " वन्दे मातरम् ! जय हिन्द ! जय भारत !




        * लेखक :- हिमांशु सक्सैना
        * एडिटर :- राधिका सक्सैना

Till then stay bless stay inspired & love you all..
जय हिन्द जय भारत।।

* Himanshu Saxena ( Motivational speaker , Poet, blog writer, Digital marketer)

* Radhika Saxena ( Motivational speaker, Educational trainer).


जय हिन्द जय भारत!!

1 comment:

Extreme Gyan said...

भारत माता की जय