Thursday, April 30, 2020

आओ मिलकर दिया जलाए! आओ मिलकर दिया जलाए!

नमस्कार मित्रों! "मेरे विचार ! मेरी कलम से ! "



    यहां पर हम आप सभी के लिए स्वरचित कविताएं, समाज सुधारक लेख, मोटिवेशनल कोट्स आदि पोस्ट करते हैं। आप सभी से हमारा विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी पोस्ट्स को एक बार जरूर पढ़ें, और फिर इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर जरूर करें। सभी लोगो तक श्रेष्ठ कंटेंट जरूर शेयर करें। 

  आज सम्पूर्ण विश्व Corona नामक महामारी का सामना कर रहा है। इस महामारी ने प्रत्येक मनुष्य के जीवन को तहस नहस कर दिया है। हम सब घरों में कैद है। सभी के कामकाज बंद है। ऐसे में भविष्य की चिंता ने इंसान को और अधिक घेर लिया है। परिवार का हर सदस्य चाहे वह जाहिर न करें उसे भविष्य में अपने परिवार की चिंता सता रही है।

इस कारण अनेक लोग एंजायटी, उच्च रक्तचाप  और अन्य ऐसी ही बहुत तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
लोग इस लॉक डाउन में जब निरुत्साहित हो रहे है। ऐसे में हम अपना कार्य करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। 

हम आप सभी को समय समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे, और इस अदृश्य शत्रु के छक्के छुड़ा देंगे।

इसीलिए आप सभी में आशा का एक दीप जलाकर हम आप सभी को इससे लडने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

कृपया एक बार हमारी इस कविता को अवश्य पढ़े आपकी अति कृपा होगी। 


We are Motivational speaker and educational trainer on YouTube. For watching Motivational videos Please subscribe our YouTube channel and press the bell icon & don't forget Like & share the videos.

"HIMANSHU SAXENA SUCCESS MASTER"
"SUCCESS MASTER"

जीवन में जब भी FAIL हो जाओ बस इसे सुन लेना एकबार जीत तुम्हारी होगी सिर्फ तुम्हारी


                 " आओ मिलकर दिया जलाए"

आशा का एक नया सवेरा,
एकता का संदेश जो देता।
छाया कैसा अंधियारा जीवन में,
हर दिन बीतता बंद घरों में।।

उम्मीद की बाती सुलगाए!
आओ मिलकर दिया जलाए!!



हर क्षण विजय का बोध करा रहा,
चारों तरफ घोर अंधेरा छा रहा।
छोड़ना मत आशा कि खुशियों का स्वर्णिम काल आयेगा,
विश्वास बस यही रखना कि ये समय भी बीत जाएगा।।

आओ देशभक्त होने का फर्ज निभाए!
आओ मिलकर दिया जलाए!!

भ्रामक खबरों के जाल में मत फंसना,
धर्म, पंथ के नाम पर मत लड़ना।
हम सब एक हैं ये कभी मत भूलना,
भारतवासी होने पर सदा गर्व करना।।

आज मानवता और भाईचारे का कर्म निभाए!!

अनुशासन का पालन करें और कराए!
आओ मिलकर दिया जलाए!!


लेखक :-   हिमांशु सक्सैना
एडिटर :- राधिका सक्सैना


* Himanshu Saxena ( Motivational speaker , Poet, blog writer, Digital marketer)

* Radhika Saxena ( Motivational speaker, Educational trainer).


जय हिन्द जय भारत!!

No comments: