Saturday, May 16, 2020

STUDENTS का कड़वा सच !! By Himanshu Saxena Success Master.

नमस्कार मित्रों! "मेरे विचार!मेरी कलम से!"

    यहां पर हम आप सभी के लिए स्वरचित कविताएं, समाज सुधारक लेख, मोटिवेशनल कोट्स आदि पोस्ट करते हैं। आप सभी से हमारा विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी पोस्ट्स को एक बार जरूर पढ़ें, और फिर इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर जरूर करें। सभी लोगो तक श्रेष्ठ कंटेंट जरूर शेयर करें। 

  कृपया एक बार हमारी इस कविता को अवश्य पढ़े आपकी अति कृपा होगी। 

Buy the best book for success ( From pocket money to professional salary) by Vivek Bindra:- https://www.amazon.in/gp/product/B0141RDIOC/ref=as_li_qf_asin_il_tl?ie=UTF8&tag=himasaxsumt-21&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=B0141RDIOC&linkId=86ed4dcdad6b63040e1445ff666438d4

We are Motivational speaker and educational trainer on YouTube. For watching Motivational videos Please subscribe our YouTube channel and press the bell icon & don't forget Like & share the videos.

"HIMANSHU SAXENA SUCCESS MASTER"
"SUCCESS MASTER"

STUDENTS का कड़वा सच



सोचते है 10 मिनट पढ़ने का और 2 मिनट बाद ही आंख लग जाती है।
सोशल मीडिया चलाते समय पता ही नहीं चलता कि कब रात कट जाती है।।


सोचा आज 1 घंटे पड़ लिया जाय, दोस्त ने कहा कि आज फिल्म देखने चला जाय।
निश्चय किया कल 2 घंटे पड़ेंगे, दोस्तों ने कहा कल क्रिकेट का फाइनल मैच देखने चलेंगे।।

हजारों पन्नों की किताब लाते हैं, जिसमें से एक पन्ना भी नहीं पढ़ पाते हैं।
डलवाते है पर डे के लिए 2 जीबी internet और पता ही नहीं चलता कि आधे दिन में ही कैसे खत्म हो जाते हैं।।


जो है उसकी कद्र नहीं करते, जो नहीं है उसको दोष देते हैं।
अपने ही बनाए गए जालो में उलझकर सारी जिंदगी खो देते हैं।।


दोस्तों मै कहता हूं आज ही सोच लो कि जिंदगी में आगे क्या करना है।
क्योंकि जिंदगी को तो पता ही है कि उसे तुम्हारे साथ क्या करना है।।


दोस्तों जब एक चींटी एक दाना लेकर पहाड़ पर चलती है,
तो वो एक बार नहीं बल्कि हजारों बार फिसलती है।
चड़कर गिरना और गिरकर चढ़ना उसे कभी नहीं अखरता है,
लाखो असफलताओं से उसे कभी शिकायत नहीं होती हैं
और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं।।



लेखक :-   हिमांशु सक्सैना
एडिटर :- राधिका सक्सैना


* Himanshu Saxena ( Motivational speaker , Poet, blog writer, Digital marketer)

* Radhika Saxena ( Motivational speaker, Educational trainer).


जय हिन्द जय भारत!!

No comments: