Tuesday, May 26, 2020

जीवन के कड़वे सत्य। "Bitter truths of life" by SUCCESS MASTER *

नमस्कार मित्रों! "मेरे विचार!मेरी कलम से!!"

    यहां पर हम आप सभी के लिए स्वरचित कविताएं, समाज सुधारक लेख, मोटिवेशनल कोट्स आदि पोस्ट करते हैं। आप सभी से हमारा विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी पोस्ट्स को एक बार जरूर पढ़ें, और फिर इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर जरूर करें। सभी लोगो तक श्रेष्ठ कंटेंट जरूर शेयर करें। 

  कृपया एक बार हमारी इस कविता को अवश्य पढ़े आपकी अति कृपा होगी। 

We are Motivational speaker and educational trainer on YouTube. For watching Motivational videos Please subscribe our YouTube channel and press the bell icon & don't forget Like & share the videos.

"HIMANSHU SAXENA SUCCESS MASTER"
"SUCCESS MASTER"

*जीवन के कड़वे सत्य। Best Motivational Quotes by SUCCESS MASTER. Himanshu Saxena*




" ऐसा भी किस बात का"



*जीवन में यदि दुख न मिला, तो फिर ये शोक किस बात का।
यदि अपराध न किया , तो फिर दोष किस बात का।।

*काम न किया , तो प्रतिफल किस बात का।
समय पर काम न आया, तो ये ज्ञान किस बात का।।


*जो क्रोध आपका सम्पूर्ण भविष्य बर्बाद कर दे, ऐसा क्रोध किस बात का।
जो मित्र आगे बढ़ने से रोके, ऐसा दोस्त किस बात का।।

*जब चोट न लगी , तो फिर दर्द किस बात का।
मंजिल मिली तो फिर आराम किस बात का।।

*कुछ पाया नहीं तो फिर घमंड किस बात का।
कुछ खोया ही नहीं, तो फिर गम किस बात का।।



*बेहोश न हुए, तो फिर होश किस बात का।
हार न मिली तो उपहार किस बात का, 
और सफलता न मिली तो फिर जोश किस बात का।।

*ऐसी जिंदगी को ठोकर मार दो, जिस जिंदगी में परेशानियां न हों।
ऐसे दोस्तों को अलविदा कह दो, जिन दोस्तों में अच्छाइयां न हों।।

"तुम प्रश्न पूछना खुद से, की तुमने सफलता प्राप्त करने के लिए किया क्या है।
ज़रा विचार करना उन सफल व्यक्तियों की जिंदगी पर जिनके जीवन में कठिनाइयां न हों।।"

*तेरे द्वारा किए गए गलत कार्यों की वजह से तुझे हमेशा सुनना पड़ेगा ।
असफलता से लड़ने के लिए तुझे कुछ करना पड़ेगा।।

*लोग तो कहेंगे , लोगों का काम है कहना ,
इसलिए तुझे संयम रखना पड़ेगा।।

"सफलता तेरी है , इसमें कोई शक नहीं,
इसके लिए तुझे नियम से चलना और धैर्य रखना पड़ेगा।"


"मंजिल तेरी है , तो रास्ते भी तेरे ही होने चाहिए ,
रास्तों की तुझे स्वयं बनाना पड़ेगा।"
"इतिहास पर चलना नहीं, हमें तो इतिहास रचना है,
जिसके लिए तुझे रात में जागना और दिन में तपना पड़ेगा।।"

*लेखक :-   हिमांशु सक्सैना
*एडिटर :- राधिका सक्सैना


* Himanshu Saxena ( Motivational speaker , Poet, blog writer, Digital marketer)

* Radhika Saxena ( Motivational speaker, Educational trainer).


जय हिन्द जय भारत!!

No comments: